वन विभाग की लकड़ियां गिर रही आरा मशीनों पर

जौनपुर। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान सड़कों के किनारे कट रहे पेड़ों की लकड़ियों में भारी गोलमाल किया जा रहा है। वन विभाग की कीमती लकड़ियां कतिपय आरा मशीनों पर उतार कर घटिया स्तर की लकड़ियां लादकर निर्धारित स्थान पर गिरायी जा रही है। यह खेल काफी दिनों से चल रहा है जिसमें पुलिस को भी अपना हिस्सा मिल रहा है। बताते है कि बदलापुर से ट्रैक्टरों पर  वन विभाग की शीशम और अन्य कीमती लकड़िया प्रतिदिन तड़के रामघाट के आरा मशीन, धर्मापुर आरा मशीन तथा सिपाह क्रासिग के पहले आरा मशीन पर गिरा दी जाती है वहां से घटिया किस्म की लकड़िया लाद कर कोटा पूरा कर पीली कोठी के वन विभाग के गोदाम में गिरा दिया जाता है। कमाई के लिए ऐसा करके राजस्व को क्षति पहुंचायी जा रही है जिसमंे विभाग की मिली भगत है।

Related

news 2874637868611074541

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item