वन विभाग की लकड़ियां गिर रही आरा मशीनों पर
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_709.html
जौनपुर। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान सड़कों के किनारे कट रहे पेड़ों की लकड़ियों में भारी गोलमाल किया जा रहा है। वन विभाग की कीमती लकड़ियां कतिपय आरा मशीनों पर उतार कर घटिया स्तर की लकड़ियां लादकर निर्धारित स्थान पर गिरायी जा रही है। यह खेल काफी दिनों से चल रहा है जिसमें पुलिस को भी अपना हिस्सा मिल रहा है। बताते है कि बदलापुर से ट्रैक्टरों पर वन विभाग की शीशम और अन्य कीमती लकड़िया प्रतिदिन तड़के रामघाट के आरा मशीन, धर्मापुर आरा मशीन तथा सिपाह क्रासिग के पहले आरा मशीन पर गिरा दी जाती है वहां से घटिया किस्म की लकड़िया लाद कर कोटा पूरा कर पीली कोठी के वन विभाग के गोदाम में गिरा दिया जाता है। कमाई के लिए ऐसा करके राजस्व को क्षति पहुंचायी जा रही है जिसमंे विभाग की मिली भगत है।