एक ही रात में एक बेटी को पति मिला, दूसरी हुई विधवा
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_707.html
जफराबाद। सोमवार की रात एक ओर जहाॅ एक बेटी विवाह के बाद सुहागन बन गयी, वहीं दूसरी ओर उसकी बड़ी बहन विधवा हो गयी। यह वाक्या जफराबाद थानाक्षेत्र के गांव समसखानपुर जफराबाद रेलवे फाटक की है। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात में उक्त गांव निवासी राधेमोहन वनवासी उर्फ खदेरू की पुत्री सुमन देवी का विवाह समारोह मड़ियाहॅू कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम रजमलपुर, पोस्ट मोकलपुर के सोनू पुत्र मन्नालाल वनवासी के साथ बड़े ही धूमधाम से चल रहा था। घराती और बाराती शादी में आये नौटंकी का आनन्द ले रहे थे, तभी अचानक रात में लगभग साढ़े तीन बजे राधेमोहन वनवासी उर्फ खदेरू का 35 वर्षीय दामाद विजय मोहन शराब के नशे में शादी समारोह से हटकर जफराबाद रेलवे स्टेशन की तरफ चला गया और स्टेशन पर ही किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसके दोनों हाथ पैर कट गये। एक घण्टे बाद भोर होने पर जफराबाद स्टेशन पर मार्निंग वाक कर रहे लोगों की नजर जब दोनों हाथ पैर कटे हुए युवक पर पड़ी तो देखते ही देखते यह खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी। घटनास्थल पर एम्बुलेन्स पहुॅचते देख राधेमोहन वनवासी उर्फ खदेरू व विवाह समारोह में शामिल अन्य लोग भी एम्बुलेन्स आने की जानकारी करने की गरज से मौके पर पहुॅच गये और हाथ-पैर कटे व्यक्ति की पहचान खदेरू ने अपने सगे दामाद विजयमोहन के रूप में की। उधर जानकारी होने पर घटना स्थल पर पहुॅचे रेलवे पुलिस कर्मियों ने तुरन्त एम्बुलेन्स बुलवाया और उसे उपचार जिला चिकित्साल भेज दिया जहाॅ पर उपचार के दौरान विजयमोहन की मौत हो गयी। खदेरू के दामाद विजय मोहन की हुई मौत से धूमधाम से चलने वाला विवाह समारोह देखते ही देखते मातम में बदल गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।