पिछली सरकार की तुलना में अपराध पर नियंत्रण

मण्डल में चिन्हित 90 सड़कों में से 85 को किया गड्ढा मुक्त
मिर्जापुर। विंघ्याचल मण्डल में चिन्हित खराब 90 सड़कों में से 85 को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है, जिसके लिए समय सीमा 15 जून तक सरकार ने दी थी। बाकी बचे पाँच मार्ग पर कार्य तेजी से जारी है और उसे भी तय समय के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा, क्योंकि बजट की कोई कमी नही है। उक्त बातें आरईएस विभाग के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रसाद उर्फ मोती सिंह ने सोमवार को अष्टभुजा डाक बंगले पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री ने विन्ध्याचल में दर्शन पूजन कर माॅ का आशिर्वाद लिया।
प्रदेश में आपराधिक घटनाओं पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 14 वर्षो की पिछली सरकारों की तुलना में ढाई महीनें काफी कम है, फिर भी अपराध एवं अपराधियों पर कानून का नियंत्रण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का मण्डलीय स्तर का दौरा जारी है, छः महीने के अंदर प्रदेश के समस्त मण्डलों का दौरा पूर्ण कर लेने के बाद मुख्यमंत्री आवश्यक निर्णय लेंगे जिससे प्रदेश में कानून का राज होगा।
किसानों के कर्जमाॅफी पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज माॅफ करने की सरकार ने घोषणा कर दी है और धान की रोपाई के समय तक सभी लघु एवं सीमांत किसानों के एक लाख तक के कर्ज माॅफ हो जायेगा शेष भरना पड़ेगा और उन्हें नए फसल के लिए पुनः कर्ज प्रदान किये जाएगे ।
सहारनपुर दंगे पर उन्होंनें कहा कि जांच एजंेसियों के प्रारम्भिक जांच से ये साबित हो गया है कि सहारनपुर का दंगा सरकार को परेशान करने के लिए प्रायोजित किया गया था। दंगे में शामिल लोगों का चेहरा सामने आ चुका है उन सबकी जांच शुरू है। हमारी सरकार ने अपनांे को भी बेकनाब किया है जिसमें एक सांसद भी शामिल हैं। दोषियों को न तो बक्शा जायेगा, और ना ही, निर्दोषो को फॅसाया जायेगा।
आगे उन्होंने कहा कि संत रविदास जयंती की अंगुआई भाजपा ने की भाजपा अम्बेडकर का भी सम्मान करती है और कांशीराम का भी, जिसे मायावती झेल नही पा रही है। भाजपा सबका साथ सबका विकास के मुद्दे पर काम कर रही है।
अपने विभाग आरईएस के बारे में बोलते हुए मोती सिंह ने कहा कि ‘‘मैंने पूर्ण पारदर्शिता का ध्यान रखते हुए हजार रुपये तक का काम भी ई-टेंडरिंग के जरिये ही करने का प्रावधान कर दिया है। तद्ोपरान्त उन्होंने अपने विभाग की समीक्षा बैठक भी की।
इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, छानबेे विधायक राहुल प्रकाश कोल, मझवां विद्यायक सुचिस्मिता मौर्या, दिलीप श्रीवास्तव, इंद्र बहादुर सिंह आदि मौजूद थे।

Related

news 7349515310794018316

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item