रोजा इफ्तार में देश में अमन चैन के लिए हुई दुआ
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_632.html
जौनपुर।
नगर के मोहल्ला आलम खां स्थित हनफिया स्कूल के प्रांगण में उद्योग व्यापार
मण्डल कल्याण समिति के अध्यक्ष जावेद अजीम ने रोजा इफ्तार का आयोजन किया।
जिसमें मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट तथा विशिष्ट अतिथि दिनेश टंडन अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद जौनपुर रहे। सभी लोगों ने मौलाना के नेतृत्व में मुल्क और
समाज में आपसी भाईचारा और शांति तथा देश में अमन चैन के लिए दुआ किया।
कार्यक्रम में लगभग 300 रोजेदारों ने रोजा इफ्तार किया। रोजा इफ्तार के बाद
मदीना मस्जिद में सभी रोजेदारों ने नमाज अदा किया। इस अवसर पर सोमेश्वर
केसरवानी, साहब लाल साहू, रियाज अहमद खां, विकास गुप्ता, मौलाना अकाशा, शिव
कुमार साहू, साबिर अजीम, मो. सैफ, मो. अदनान सहित व्यापारी एवं पत्रकारगण
उपस्थित रहे। अन्त में जावेद अजीम ने सभी का आभार व्यक्त किया।