असलहे से दिनदहाड़े फायरिंग, लोगो में दहशत
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_624.html
चुनार (मिर्जापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामघाट पर बाइक सवार ने अचानक दोपहर में फायरिंग कर दी। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गया। बताया जा रहा है रामजी मुरारी लाल ट्यूब कंपनी पर काम करने वाले गुड्डू निवासी जलालपुर माफी जो उनके यहां काम करता था। वह रामघाट पर गोदाम पर समान निकालने गया था। उसी से बाइक सवार लोग बाते कर रहे थे और बात करते वक्त अचानक हवा मंे फायरिंग कर दी। स्थानीय लोगो ने 100 नम्बर डायल पर काल किया और लोगो ने मौके से खोखा बरामद कर पुलिस को दिया। पुलिस ने रामजी मुरारी कंपनी पर कार्य कर रहे लड़के से पूछताछ की तो उसने बताया कि रायपुरिया निवासी को पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर थाने लाई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने असलहा बरामद नहीं कर पायी थी।