समय से फीडिगं न करने पर ग्राम पंचायत अधिकारियो का रोका जायेगा वेतन
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_606.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता
में ग्राम पंचायत विकास योजना जिलास्तरीय क्रियान्यवन एवं समन्यवन समिति
की जिला स्तरीय बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुइ। वित्तीय वर्ष
2016-2017 में ग्राम पचांयतों द्वारा कराये गये कार्यो की फीडिगं 30 जून
2017 तक कराये जाने का निर्देश दिया जिसमे समय से फीडिगं न करने पर ग्राम
पंचायत अधिकारी, एडीओ पंचायत, का वेतन रोक दिया जायेगा। जिले में अबतक
2400 प्राथमिक विद्यालयों में कार्य कराये गए है शेष विद्यालयों में इस
वर्ष कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं
2016-17 में ग्राम पंचायतों का वित्तीय वार्षिक पुस्तिका की बन्दी कराने का
निर्देश दिया। ग्राम पंचायतों में परिसम्पत्तियों की मैपिगं एवं जी.ओं.
टैगिंग कराने का निर्देश दिया। 24320 कार्याे के सापेक्ष अभी तक 646 कार्य
कराने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया। 30 जून तक हर हालत में कार्य
कराने का निर्देश डीपीआरओ. को दिया। ग्राम पंचायतो के कार्याें मे
पारदर्शिता लाने के लिए वाल पेन्टिगं कराने का निर्देश दिया। वर्तमान
वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायतों के कार्याे 1773 के सापेक्ष 267
कार्ययोजना बनाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। प्राथमिक विद्यालयों एवं
आगनबाडी़ में शौचालयों के मरम्मत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने
प्रतिदिन निगरानी करने के साथ ही साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी
कैम्प कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश डीपीआरओ सुधीर कुमार श्रीवास्तव
को दिया। इस अवसर पर पी डी जगदीश त्रिपाठी, डीडीओं दयाराम, सीबीओं डा.
विरेन्द्र कुमार, डिप्टी सीएमओं एके शर्मा, अधि. अभि सिचाई एसके सिंह, जिला
विकलागं कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, अल्पसंख्यक कल्याण एस एन सिंह, राहुल
सिंह, अनूप, काजल, आदि उपस्थित रहे।