नाबालिक गुमशुदा बरामद
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_529.html
मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में जिले में अपराध व अपराधियों पर नियत्रंण के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली शहर में 5 जून को शकीला पत्नी चुन्ने निवासी भटवा की पोखरी ने अपने पुत्र नाबालिक किशोर इश्तियाक को गुमशुदा होने की तहरीर दिया जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मंे उपनिरीक्षक मिथिलेश यादव, का0 इम्तियाज खां व अरविन्द यादव की टीम गठित कर गुमशुदा की तलाश में लगाया गया। जिस पर उक्त टीम नें गुमशुदा को रविवार को सुन्दरघाट से बरामद किया और उसकी माॅ शकीला के सुपुर्द कर दिया।