विभागों की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_515.html
जौनपुर । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सूचना विभाग द्वारा समस्त विभागों की प्रगति रिपोर्ट संकलित कर प्रचार साहित्य का प्रकाशन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से सम्बन्धित किये गये प्रगति कार्यो की प्रगति रिपोर्ट की हार्डकाफी एवं फोटोग्राफ एक सप्ताह के भीतर जिला सूचना अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे तथा जिला सूचना कार्यालय के ई0मेल इन्फारमेशन जेएनपी एट द रेट जीमेल डाट काम पर भी भेजवाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर सीडीओ शीतला प्रसाद, डीडीओ दयाराम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।