शिविर में दुर्गा पूजा महासमिति व पत्रकारों ने किया रक्तदान
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_474.html
जौनपुर।
श्री दुर्गा पूजा महासमिति व एक समाचार पत्र के के संयुक्त तत्वावधान मेें
रक्तदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी सर्वज्ञ
राम मिश्र, आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने जिला चिकित्सालय परिसर में
किया। तत्पश्चात् आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये डा. क्षितिज शर्मा
ने कहा कि साल में दो दिन (14 जून एवं 1 अक्टूबर) अन्तर्राष्ट्रीय रक्तदान
दिवस मनाया जाता है। रक्तदान के 3 माह बाद पुनः रक्तदान किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आम धारणा है कि ताजा खून चढ़ाने से ज्यादा लाभ मिलता है।
खून में उपस्थित प्लेटलेट्स, प्लाज्मा आदि को पृथक करने वाली मशीन को जिला
अस्पताल में लगवाने की अपील किया। मुख्य चिकितसा अधीक्षक एसके पाण्डेय ने
कहा कि वर्ष 2016 में 5240 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया था। प्रदेश में
जिले को प्रथम स्थान प्राप्त है। आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि
जिले में ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें तथा जटिल समय में एप के
माध्यम से विभिन्न ब्लड ग्रुपों के लोगों से ब्लड लिया जा सके। जिलाधिकारी
सर्वज्ञ राम मिश्र ने लोगों से अपील किया कि इतने बडे़ जिले में ज्यादा से
ज्यादा लोग रक्तदान करें जिससे लोगों की जान बचायी जा सके। इसी क्रम में
उन्होंने सीएमएस को मशीन के लिये शासन को पत्र प्रेषित कर मंगाने का
निर्देश दिया। कार्यक्रम का संचालन रमाशंकर पाठक ने किया। इस अवसर पर
दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह, महामंत्री मनीषदेव, जिला
विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, मैहर देवी मन्दिर के महंथ सूर्य प्रकाश
जायसवाल, डा. विमला सिंह, कल्पना केसरवानी, मेघना रस्तोगी, पत्रकार विनोद
तिवारी, शोभनाथ आर्य, निखिलेश सिंह, संजय मोदनवाल, अनिल अस्थाना, धीरज
जायसवाल, लालचन्द्र निषाद, विजय गुप्ता, विष्णु गुप्ता, राधेरमण जायसवाल,
चन्द्रशेखर जायसवाल, आलोक सेठ, राधेकृष्ण ओझा, जगन्नाथ मोदनवाल सहित
विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, पत्रकार के अलावा तमाम लोग उपास्थित रहे।