तेज हवाओ के कारण मकान धराशायी, तीन बुरी तरह से जख्मी
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_472.html
जौनपुर। आज देर शाम आयी आंधी ने नगर के एक परिवार पर कहर बरपा दिया। इस ब्रजपात के चलते पूरा परिवार गम्भीर रूप से घायल हो गये है और गृहस्थी का पूरा सामान तबाह हो गया है। इस वारदात से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम देर आयी तेज आंधी नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रासमण्डल मोहल्ले में स्थित गुरूद्वारा की दिवार ढह गया। दिवार का बलबा फिरोज अहमद के मकान पर गिरने से पूरा मकान धराशायी हो गया। घर के अंदर मौजूद फिरोज की पत्नी तबस्सुम 50 वर्ष बेटी निंदा 24 और निदा की बेटी नसरत 6 वर्ष जख्मी हो गये। मकान धराशायी होने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। आनन फानन में स्थानीय जनता ने बलबे दबे फिरोज के परिवार वालो को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरो ने एक की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम देर आयी तेज आंधी नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रासमण्डल मोहल्ले में स्थित गुरूद्वारा की दिवार ढह गया। दिवार का बलबा फिरोज अहमद के मकान पर गिरने से पूरा मकान धराशायी हो गया। घर के अंदर मौजूद फिरोज की पत्नी तबस्सुम 50 वर्ष बेटी निंदा 24 और निदा की बेटी नसरत 6 वर्ष जख्मी हो गये। मकान धराशायी होने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। आनन फानन में स्थानीय जनता ने बलबे दबे फिरोज के परिवार वालो को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरो ने एक की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।