रोडवेज बस हादसे में मारे गए आठ लोगो में पांच की हुई शिनाख्त
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_462.html
जौनपुर। रोडवेज बस हादसे में मारे गए आठ लोगो में पांच की शिनाख्त हो गई है तीन की नहीं हो पाई है। मृतकों में ज्योति प्रकाश सिंह उर्फ बिट्टू (28) पुत्र स्व. वीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी कुंवरपुर थाना पंवारा, कन्हैया लाल सेठ (48) पुत्र रामचंद्र सोनी निवासी हमाम दरवाजा थाना कोतवाली दोनों जनपद जौनपुर, धनीराम (35) पुत्र मखड़ू निवासी तरनपुर थाना जहानागंज, रवि चौहान (52) पुत्र राणा चौहान निवासी बंजारेपुर जगदीशपुर थाना बरदह दोनों जनपद आजमगढ़, शैलेश चंद्र श्रीवास्तव (40) पुत्र अवधेश चंद्र श्रीवास्तव निवासी ब्लाक नं. 10 हरसू बिहार कालोनी रायपुर छत्तीसगढ़ समेत आठ लोग शामिल है जिसमें तीन की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।
ये लोग हुए घायल
ये लोग हुए घायल
- गिरीश चन्द्र
- शिशुपाल भाष्कर
- सुधाकर राय
- राजू
- नवनीत कुमार
- अजय पटेल
- अजीत प्रजापति
- उपासना सिंह
- ऋषभ
- प्रेमसागर
- खुशबू
- बाकी अन्य लोगो का नाम अभी अभी पता नहीं चल पाया है।