जौनपुर। जनपद में विश्व योग दिवस को ऐतिहासिक बनानें के उद्देश्य के तहत विभिन्न शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक संस्थानों में प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह से देर रात तक क्रियात्मक योगाभ्यासों का क्रियात्मक प्रशिक्षण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र के नेतृत्व में पतंजलि योग समिति के सैकड़ों योग प्रशिक्षक जनपद के सभी ब्लाकों में प्रशिक्षण दे रहे हैं। ताड़ासन, वृक्षासन,भुजंगासन,शलभासन, मकरासन,पवनमूक्त आसनों सहित विभिन्न प्रकार के मुख्य बीस आसनों सहित कपालभाति, नाड़ीशोधन,अनुलोम-विलोम,भ्रामरी तथा उद्गीथ प्राणायामों सहित ध्यान और योगनिद्रा का अभ्यास कराते हुए वैश्विक स्तर पर सुख और शान्ति को स्थापित करनें के लिए योग के महत्ता को बताया जा रहा है। वहीं पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में टीडी कालेज में पाँच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए लोगों को योग के प्रति जागरूक करनें के लिए जनजागरण यात्रा को विभिन्न स्थानों पर निकाला गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मोहम्मद हसन पीजी कालेज,पैरामेडिकल कालेज कुल्हनामऊँ,कृष्णा स्कूल ऑफ नर्सिंग जैसी संस्थानों में प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया।इस मौके पर प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति,डा ध्रुवराज योगी,जगदीश योगी,राजकुमार योगी,शिवपूजन योगी,कुलदीप योगी सहित दर्जनों प्रशिक्षकों नें योगाभ्यास कराय