जानलेवा हमले के अभियुक्तों ने दी हत्या की धमकी
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_436.html
जौनपुर। एक ओर जहां योगी सरकार अभियुक्तों के साथ सख्ती से पेश आने की हिदायत दे रहे है वहीं धारा 307 और 308 के तहत दर्ज मुकदमें में मीरगंज थाने की पुलिस अभियुक्तों की गिरफतारी न न करके उनका हौसला बढ़ा रही है जिसका परिणाम यह सामने आ रहा है अभियुक्त वादी को अब जान से मारने की धमकी दे रहे है और खुलेआम घूम रहे है। इस घटना की जानकारी पीड़ित ने मुख्यमंत्री को देते हुए जान माल की गुहार लगाते हुए आरोपियों को जेल भेजने की मांग किया है। मुख्य मंत्री को भेजे गये पत्रक में त्रिलोकी नाथ यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी भिदुना थाना मीरगंज ने बताया कि वह छात्र है। पड़ोसी आये दिन जमीन को लेकर झगड़ा करते रहते है। मेरे पिता एयर इण्डिया से सेवा निवृत्त है। बीते 23 मई को उमेश कुमार, आवेश कुमार पुत्र चन्द्रशेखर, प्रेम चन्द प्रुत्र लाल प्रताप तथा ग्राम प्रधान रणजीत मेरे बाउण्ड्री में आकर नाली बनाने लगे मेरे पिता ने मना किया तो उनहे फावड़ा और लाठी डण्डा से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। थाने पर 308, 307,325,504,506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त आज तक घूम रहे है। उनको पुलिस नहीं पकड़ रही है और वे जान से मारने की धमकी दे रहे है। उसे धमकी दी जा रही है कि पैरवी करोगे तो हत्या कर देगें।