बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_429.html
जौनपुर। मुंगराबादशापुर थाना क्षेत्र के भूलना तरहठी गांव में एक 55 वर्षीय समरनाथ पाल की अज्ञात बदमाशो ने गला दबाकर हत्या कर दिया। बदमाशो ने शव को उसके घर से पांच सौ मीटर दूरी पर फेककर भाग निकले। सूबह हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है। जल्द ही हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।