खोजने पर नहीं मिल रहे सफाई कर्मी
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_363.html
जौनपुर। जिले के गांवों की सफाई ध्वस्त हो गई है। सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैली हुई है। गंदगी व दुर्गंध के मारे ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। कारण कि सफाईकर्मियों का अफसरों की चाकरी से फुर्सत नहीं है। गांवों में तैनात सफाईकर्मी ढूंढने पर भी ग्राम प्रधानों को नहीं मिल रहे हैं और विभाग इस समस्या से बेपरवाह है। गांवों में साफ-सफाई का बेहतर इंतजाम करने के लिए शासन द्वारा शहरों की तर्ज पर हर गांव में सफाईकर्मियों की तैनाती की गई है। उनके ऊपर सड़कों, नालियों व सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई का जिम्मा है। इनकी निगरानी की जिम्मेदारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत पर है। प्रतिदिन दस ग्राम पंचायतों के निरीक्षण का प्रावधान है। सफाईकर्मियों की मनमानी से शासन की मंशा परवान नहीं चढ़ पा रही है। गांवों में हर जगह गंदगी पसरी हुई है। नालियां जाम हैं। सड़े पानी से उठती दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। अनेक स्थानों पर बीमारियां फैलीइ हुई है। कारण कि सफाईकर्मी गांवों में नहीं जाते। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सफाईकर्मी अपनी ड्यूटी नहीं कर रहे हैं तो फिर उन्हें हर माह वेतन का भुगतान किस आधार पर हो रहा है।