बहुत हो चुकी गर्मी , अब बारिश का इन्तजार
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_335.html
जौनपुर। गर्मी से बेहाल लोगों को अब बारिश का इंतजार है। हर कोई आसमान में मेघों की राह देख रहा है कि कब इंद्रदेव प्रसन्न हो और झमाझम बारिश इस लू भरी गर्मी से राहत दिलाए। इस साल लोगों को रिकार्ड तोड़ गर्मी का सामना करना पड़ा। आधा मार्च बीतने के बाद ही गर्मी शुरू हो गई थी। देखा जाए तो तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका और अभी भी तेज धूप व लू से लोग बेहाल हैं। अषाढ़ माह से खरीफ की किसानी की शुरुआत होती है लिहाजा किसानों को भी अब बारिश का ही बेसब्री से इंतजार है ताकि जुताई-बुआई का काम समय से शुरू हो सके। देखा जाए तो आमतौर पर जून के दूसरे पखवारे में मानसून सक्रिय हो जाता है। लेकिन इस साल तेज धूप व लू का जो मौसम चल रहा है उसे देखकर लोगों की ¨चताएं भी बढ़ रही हैं कि कहीं बारिश शुरू होने में विलंब हुआ तो उसका असर खेती पर पड़ेगा। लू व धूप के साथ उमस भी लोगों को बेचैन किए है। पिछले कई दिनों से तेज धूप निकलने के साथ लू के थपेड़े शुरू हो जाते हैं। शुक्रवार को रोज की तरह सुबह से कड़ी धूप निकली। दोपहर होते-होते हवाएं लू के थपेड़ों में बदल गईं। जिससे दोपहर में ज्यादातर सड़कों में सन्नाटे जैसा माहौल रहा। लोगों का कहना है कि अब तो गर्मी से हाल-बेहाल है। झमाझम बारिश शुरू हो जाए तब लू से राहत मिलेगी। किसान मानसून की बारिश का इन्तजार कर रहे है, मगर अधिकांश किसान धान की नर्सरी डाल दिये है, जैसे ही मानसून की बरसात होगी, वे धान की रोपाई शुरू कर देगें। पानी के अभाव में पशु पक्षियों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है, जिले में अधिकांश तालाब सूखे है, नहरों में पानी नहीं आ रहा है, जिले में लगे अधिकर इण्डिया मार्क - 2 हैण्डपंप या तो खराब है या तो वे पानी छोड़ दिये है, जिलाधिकारी ने खराब पड़े हैण्डपंपों को तत्काल ठीक कराने का आदेश तो दिया है, मगर अभी तक खराब हैण्डपंप ठीक नहीं हो सके जो हैण्डपंप भूगर्भ जलस्तर नीचे जाने की वजह से बन्द पड़े है, उनकी रिबोरिग करायी जा रही है। शुक्रवार को देर शाम आंधी और पानी के बाद रात भर गर्मी गायब हो गयी लेकिन सवेरे से ही फिर तपन शुरू हो गयी।