
जौनपुर। तेज रफ्तार से जा रही वैगनार कार ने बिजली के खम्भे में टक्कर मार दिया। उसपर सवार लोग बाल बाल बच गये। बताते हैं कि बैगनार सवार मछलीशहर ब्लॉक के राजेपुर गांव निवासी दीपक कुमार पटेल , ओमकार नाथ पटेल घर से बारात के लिए जा रहे थे अचानक वाहन सुजानगंज क्षेत्र के बेनीपुर मोड़ के पास राड के टूट जाने से जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर खंभे में जा भिड़ी । दोनों यात्री सुरक्षित है सूचना मिलते ही एंबुलेंस बुलाकर ग्रामीणों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले जाया गया। सभी यात्री शराब के नशे मे थे। सभी को चोटे आयी है। उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये है।