प्रधानमंत्री के आदेशो की धज्जियां उड़ा रहे है बीजेपी सांसद, आप भी सुनिये क्या दिया सफाई में एमपी ने
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_295.html
जौनपुर। एक तरफ मोदी ने वीआईपी कल्चर को समाप्त करने के लिए लाल नीली बत्ती और हुटर पर वैन लगा दिया है। वही उनके पार्टी के सांसद वाआईपी कल्चर से उबर नही पा रहे है। सांसद जी खुलेआम अपने वाहन पर हुटर लगाकर चल रहे है। इसकी बानगी देखने को मिली आज कलेक्टेªट परिसर में। मछलीशहर के सांसद रामचरित निषाद आज जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेने के लिए जिस वाहन से कलेक्टेªट पहुंचे थे उस पर सांसद लिखा हुआ था ऊपर हुटर लगा था।
जब रामचरित निषाद से मोदी जी द्वारा लाल नीली बत्ती और हुटर पर वैन करने के बारे पुछा गया तो उन्होने प्रधानमंत्री के इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि हम लोग खुद इस कल्चर को छोड़ दिया है जो लोग अवैध रूप से हुटर आदि लगाकर चल रहे उन पर हम लोगो की कड़ी निगाह है। जब उनकी गाड़ी पर हुटर लगने की बात पुछा गया तो उन्होने सफाई देते हुए कहा कि वह हुटर नही बल्की माईक है। इसका प्रयोग मै बड़ी सभाओ में करता हूं।
जब रामचरित निषाद से मोदी जी द्वारा लाल नीली बत्ती और हुटर पर वैन करने के बारे पुछा गया तो उन्होने प्रधानमंत्री के इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि हम लोग खुद इस कल्चर को छोड़ दिया है जो लोग अवैध रूप से हुटर आदि लगाकर चल रहे उन पर हम लोगो की कड़ी निगाह है। जब उनकी गाड़ी पर हुटर लगने की बात पुछा गया तो उन्होने सफाई देते हुए कहा कि वह हुटर नही बल्की माईक है। इसका प्रयोग मै बड़ी सभाओ में करता हूं।