चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन दबोचे गये
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_275.html
जौनपुर। जिले की क्राइमब्रान्च और लाइन बाजार थाने की पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल किया है। उनके पास से सोने के जेवर, लैपटाप और 32 हजार रूपये बरामद किया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि थानाध्यक्ष लाइन बाजार देवेन्द्र कुमा सिंह व स्वाट प्रभारी शशि चन्द चैधरी, अजय सिंह चैकी प्रभारी टीडी कालेज, एसआई भानु प्रताप सिंह संदिग्ध लोगों की तलाश में निकले थे कि जेसीज चैराहे के पास मुखबिर से मिली सूचना पर सिटी स्टेशन के निकट सोहेल पुत्र मुख्तार उर्फ वसीम निवासी टेकारी थाना सिकरारा, हंसराज यादव उर्फ सिण्टू पुत्र रामधारी यादव निवासी ठावा थाना बरसठी तथा सूरज यादव पुत्र जियालाल निवासी नई बाजार थाना बाजार को पकड़ा गया तथा उनके पास से 32 हजार नकद, सोने की एक चेन, दो लाकेट, टप्स, 11 स्मार्ट फोन, दो लैपटाप बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने इस गिरोह के पर्दाफाश करने वाली टीम को पांच हजार रूपये इनाम देने की घोषणा किया है।