उधम सिंह को बलिदान दिवस पर किया नमन
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_255.html
जौनपुर । जिले में पवांरा के सरावां गाँव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर सोमवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रेपुब्लिकंन आर्मी व् लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओ ने महान क्रान्तिकारी ऊधम सिंह का 77 वां बलिदान दिवस मनाया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओ ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व् अगरबत्ती जलाया , अमर शहीद ऊधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और 2 मिनट का मौन रह कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।शहीद स्मारक पर मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने काश कि क्रांतिकारी अमर शहीद ऊधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब के हिसार जिले में हुआ था । उन्होंने कहा कि पंजाब के जलियावाला बाग नरसंहार कराने वाले जनरल डायर और उसके 2 साथियों को क्रांतिकारी ऊधम सिंह ने उस समय इंग्लैंड में जाकर गोली मारा, इसी से नाराज अंग्रेजों ने अमर शहीद ऊधम सिंह को 12 जून 1940 को फांसी पर लटका दिया ,तब से हर वर्ष 12 जून को पुरे देश में अमर शहीद ऊधम सिंह का सहादत दिवस मनाया जाता है । कुमारी कविता, श्रद्धा देवी, हरवंश कौर, निर्मना देवी, हरी लाल, मेवा लाल, डा0 धरम सिंह सिंह बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।