प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी जौनपुर के समक्ष उठी दोहरा मुक्त जौनपुर की मांग.

जौनपुर। कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 शासन व प्रभारी मंत्री जौनपुर रीता बहुगुडा जोशी से मिलकर समाज सेवी विकास तिवारी एडवोकेट ने पत्रक देकर यह मांग किया कि जौनपुर को दोहरा मुक्त जौनपुर बनाया जाय और यह अनुरोध किया गया की कल की जिला समीक्षा बैठक में जौनपुर के जानलेवा दोहरा पर भी चर्चा हो पत्रक देने वालो में विकास तिवारी, श्रीनिवास दुबे, नीरज पाठक,संतोष राय आदि सामिल रहे, वही दुसरी तरफ सांसद जौनपुर के0पी0सिंह ने जिलाधिकारी जौनपुर से मिलकर जौनपुर में बिकने व बनने वाले दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की जिलाधिकारी जौनपुर से मिलने वालो में भाजपा नेता अरविंद सिंह दारा,विनय सिंह प्रमुख रहे , जिलाधिकारी जौनपुर सर्वज्ञ राम मिश्र ने अति शीघ्र वैधानिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है

Related

news 5643521111917023991

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item