रोडवेज बस बरगुदर पुल से पलटी एक महिला समेत आठ की मौत

जौनपुर।जौनपुर-इलाहाबाद मार्ग पर स्थित सिकरारा थाना क्षेत्र के बरगुदर पुल पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरा मच गयी जब इलाहाबाद से यात्रियों को लेकर जौनपुर होते हुये गोरखपुर आ रही एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर लगभग 30 फीट नीचे गहरे खाई में पलट गयी। इस हादसे में 8 लोगों की मृत्यु हो गई है, वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं। मृतकों के शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेजने के साथ ही घायलों का उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाहाबाद रोडवेज की बस नम्बर यूपी 70 सीटी 8148 इलाहाबाद से गोरखपुर के लिये जा रही थी जिसमें कुल 39 यात्री सवार थे। बस जैसे ही बरगुदर पुल पर पहुंची कि चालक को अचानक झपकी आ गयी जिसके चलते बस रेलिंग तोड़ते हुये सई नदी में जा गिरी। इस हादसे में  मृतकों में ज्योति प्रकाश सिंह उर्फ बिट्टू (28) पुत्र स्व. वीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी कुंवरपुर थाना पंवारा, कन्हैया लाल सेठ (48) पुत्र रामचंद्र सोनी निवासी हमाम दरवाजा थाना कोतवाली दोनों जनपद जौनपुर, धनीराम (35) पुत्र मखड़ू निवासी तरनपुर थाना जहानागंज, रवि चौहान (52) पुत्र राणा चौहान निवासी बंजारेपुर जगदीशपुर थाना बरदह दोनों जनपद आजमगढ़, शैलेश चंद्र श्रीवास्तव (40) पुत्र अवधेश चंद्र श्रीवास्तव निवासी ब्लाक नं. 10 हरसू बिहार कालोनी रायपुर छत्तीसगढ़ समेत आठ लोग शामिल है जिसमें तीन की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।सहित 8  लोगों की मौत हो गयी जबकि अन्य सभी घायल हो गये। दुर्घटना के बाद वहां कोहराम मच गया। चारों तरफ शोर-शराबा के साथ करूण-क्रंदन की आवाज उठने लगी। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी। वहीं जानकारी होने पर जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र, आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। साथ ही सांसद केपी सिंह, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, सपा के एमएलसी रामवृक्ष यादव सहित तमाम जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गये। राहत कार्य शुरू होते ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। वहीं सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां समाचार लिखे जाने तक उपचार चल रहा था। वहीं मृतकों व घायलों के शिनाख्त की प्रक्रिया भी चल रही थी।

Related

news 8312097273633915174

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item