दानपात्र से मिले साढ़े सत्ताईस लाख रूपये
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_155.html
मिर्जापुर। विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर लगे सभी छह दानपात्रों के धन की गणना में कुल 2765935 रुपये निकले। दो दिन तक चली इस गणना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर, नायब तहसीलदार सदर विकास पाण्डेय व विंध्य विकास परिषद के पार्षद विनोद पाण्डेय मौजूद रहे। गणना में बैंक और राजस्व विभाग से कुल मिलाकर दर्जनभर लोग गणना कार्य मे लगे रहे। दानपात्रों के माध्यम से जो सोना व चांदी प्राप्त हुआ उसे पुनः दानपात्रों में ही रख दिया गया। उक्त जानकारी नायब तहसीलदार विकास पाण्डेय ने दी।