हिन्दू सम्राज्य बनाना हमारा उद्देश्य : आरएसएस
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_150.html
जौनपुर । करंजाकला ब्लाक के सिद्दीकपुर गांव में स्थित एक स्कूल में आरएसएस की 15 दिवसीय संघ शिक्षा प्रथम वर्ष का कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में सभी सदस्यो को हर विद्या की शिक्षा दी गयी। पार्टी का झण्डा गान बैड पार्टी और लाठी चलाने का गुर सिखाया गया। संघ प्रचारक कांशी प्रांत राम प्रसाद निगम ने बताया कि हम इस शिविर में युवाओ शिक्षित करके उन्हे राष्ट्र के निमार्ण और दबे कुचले लोगो की सेवा करने के प्रेरेरित करते है। हम लोग भारत को हिन्दू राष्ट्र नही बल्की हिन्दू सम्राज्य बनाना चाहते है। इसके लिए हम सभी हिन्दुओ को संगठित करना चाहते है।