राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना: भटक रही विधवायें

जौनपुर। सरकार गरीबो और असहायों की सहायता के लिए योजनायें चलाती है लेकिन उसका लाभ पात्रों को नहीं मिल पा रहा है। वे दर भटकते नजर आते है तथा मदद मिलने की आशा छोड़ देते है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में जिला समाज कल्याण विभाग में भारी धांधली बरतने का आरोप लगाया गया है। इसके तहत एक दर्जन विधवाओं ने आवेदन किया लेकिन किसी को भी इसका लाभ अनेक बार प्रयास करने के बाद भी नहीं मिल सका। अब वे निराश होकर योगी सरकार को कोस रही है। ज्ञात हो कि पति की असामयिक मौत होने के बाद राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में आवेदन करने पर जांचोपरान्त सरकार द्वारा 30 हजार रूपये दिये जाने का प्राविधान है। इस योजना के तहत बेबी पत्नी असफाक निवासी भण्डारी, फरजाना खातून पत्नी मो0 अन्जर निवासी सिपाह, उमा पत्नी विनोद कुमार निवासी भण्डारी, मंजू देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी बोदकरपुर, सरोज पत्नी चंदन निवासी खासनपुर, गुड्डी पत्नी मुमताज निवासी बल्लोच टोला, सुनीता पत्नी श्याम सुन्दर निवासी ईशापुर, मंजू देवी पत्नी सूरज लाल निवासी ईशापुर, सिताकन निशा पत्नी नन्हे अंसारी निवासी रसूलाबाद, सरोज पत्नी मंगला निवासी ईसापुर, सीमा यादव पत्नी बहादुर यादव निवासी ईशापुर, शोभा देवी पत्नी मोहन लाल निवासी ईशापुर, गीता देवी पत्नी अच्छे लाल बिन्द निवासी ढालगर टोला ने आवेदन किया और अनेक बार विभाग का चक्कर लगाती रही लेकिन अधिकारी महज आस्वासन देते रहे । इन  पात्रों को लाभ आज तक नहीं मिल सका।

Related

news 1021746889782671008

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item