मोबाइल की दुकान पर बदमाशों ने किया लूटपाट

 जौनपुर। जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के भगवान गंज बाजार  में पल्सर सवार बदमाशों ने  मोबाइल दुकानदार को मारपीट कर असलहे की नोक पर 5 मोबाइल लैपटॉप और 4500 नगद लूट कर फरार हो गये। 100 नम्बर पर  पुलिस और एसओ मौके पर।  बताते हैं कि विमलेश उपाध्याय के मोबाइल की दुकान पर पहुंचे पल्सर सवार चार नकाबपोश बदमाश उसे असलहा सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए काउंटर से 4500 नगद लैपटॉप और पांच मोबाइल ले लिया। इस दौरान  दुकानदार विमलेश और उसके सहायक सरायपडरी निवासी शुभम पाण्डेय कोे मारपीट कर घायल कर दिया। जब तक बबाजार वासी कुछ समझ पाते हैं जब तक चारों बदमाश असलहा लहराते हुइ विपरीत दिशाओं मे भाग निकले। पल्सर सवार दो बदमाश कमला बाजार की और तो लाल पल्सर सवार दो बदमाश शंकर गंज इण्टर कालेज की दिशा में भाग निकले । भागते समय एक बदमाश का मुंह खुल जाने से विमलेश ने उसे पहचान लिया। इस संबंध में एसओ सुजानगंज का कहना है मामले की जांच चल रही है। फिलहाल तीन दिन के भीतर एक ही स्टाइल मे लगातार दूसरी घटना से क्षेत्र मे दहशत है।

Related

news 2681316064609070815

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item