A R T O गिरफ्तार का मामला : मछलीशहर के कोतवाल ने उतार दिया दोस्ती का कर्ज

जौनपुर। चंदौली के एआरटीओ को गिरफ्तार करने वाले मछलीशहर कोतवाल संदेह के घेरे में आ गये है। उन पर आरोप लग रहा है कि कई वर्षो से आरोपी एआरटीओ से चली आ रही दोस्ती का कर्ज उन्होने कल उतार दिया। आरोप है कि उन्होने जिस समय एआरटीओ को हिरासत में लिया था वे सादी वर्दी में मात्र दो कास्टेबलो के साथ उन्हे गिरफ्तार किया उसके बाद थाने लाकर सीधे अपने आवास में ही रखा। खबर है कि जिस समय आरटीओ गिरफ्तार हुए थे उनके पास हजारो रूपये थे। लेकिन पुलिस ने ड्राईबर के हाथो उनके घर पर सुरक्षित भेज दिया।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मछलीशहर के कोतवाल पन्नग भूषण ओझा काफी लम्बे समय तक चंदौली मे तैनात थे उस समय एआरटीओ आरएस यादव से काफी गहरी दोस्ती थी। शनिवार को एसपी को सूचना मिला कि आरोपी एआरटीओ लखनऊ से चंदौली आ रहे है तो उन्होने उस रास्ते के पड़ने वाले सभी थानेदारो को घेराबंदी करने का आदेश दिया। उसी समय मछलीशहर के कोतवाल को दोस्ती निभाने का मौका मिल गया। कोतवाल सादे वर्दी में दो सिपाही के साथ उन्हे बड़ी आसानी के साथ हिरासत में लेकर थाने में स्थित अपने आवास मे ले गये। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उस समय एआरटीओ के पास दो हजार के 35 नोट और पांच सौ की दो बंडल था। इसके अलावा नौ एटीएम कार्ड और तीन मोबाईल भी मिला था। चंदौली पुलिस को आरोपी एआरटीओ को सौपते समय इसका कोई जिक्र नही किया गया है। इस मामले पर एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने एक इलेक्ट्रानिक मीडिया को बताया कि यह मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है। इसकी जांच करायी जायेगी।

Related

featured 8639131200900994891

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item