जारी हुआ हेल्प लाईन नम्बर करीब 8 बजे जौनपुर पहुंचेगें परिवहन मंत्री
https://www.shirazehind.com/2017/06/8.html
जौनपुर। रोडवेज बस हादसे की खबर मिलते ही परिवहन मंत्री स्वतत्रदेव सिंह लखनऊ से जौनपुर के लिए कुच कर गये है। वे करीब आठ बजे तक जौनपुर पहुंचकर घायलो का हालचाल लेने के बाद मरने वाले परिजनो और घायलो के लिए मुआवजा देने का ऐलान करेगे। उधर जिला प्रशासन ने हेल्प लाईन नम्बर 7703001234 जारी किया है।
मालूम हो कि आज दोपहर इलाहाबाद से जौनपुर आज रही यात्रियो से भरी रोडवेज अनियंत्रित होकर रेलिगं तोड़ते हुए बस बरगुदर पुल के किनारे पलट गयी। इस हादसे में एक महिला समेत आठ यात्रियो की दर्दनाक मौत हो गयी 27 लोग बुरी तरह से घायल हो गये है। सभी घायलो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही डीएम एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। उधर सांसद के पी सिंह भी मौके पर पहुंचकर घायलो का हाल चाल लिया