जिला योजना की बैठक में सवा 6 अरब रूपये की योजनाओ का हुआ अनुमोदन
https://www.shirazehind.com/2017/06/6.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री व जौनपुर की प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में आज जिला योजना की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्माति से 6 अरब 24 करोड़ 29 लाख रूपये का बजट अनुमोदित करके शासन को भेजा गया। इस बार के बजट में सबसे अधिक पैसा लघु सिंचाई बृक्षा रोपण बिजली के लिए पास किया गया है।
सबसे पहले सीडीओ शीतला प्रसाद ने जिला योजना के विभागवार बजट का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने रू0 छः अरब चौबीस करोड़ उन्तीस लाख रू का प्रस्ताव का अनुमोदन किया। जिसमें कृषि विभाग हेतु 24 लाख, गन्ना विकास 2.76 लाख, लघु एवं सीमान्त कृषको को सहायता 696.50 लाख, उद्यान 1.72 लाख, पशुपालन 291.24 लाख, ग्राम्य विकास 502 लाख, रोजगार कार्यक्रम 9004.96 लाख, पंचायती राज 1315.60 लाख सामुदायिक विकास 25 लाख, राजकीय लघु सिंचाई 90.63 लाख, निजी लघु सिचाई 686.20 लाख, दुग्ध विकास 137.34 लाख, वन विभाग 554.69 लाख, वैकल्पिक ऊर्जा 134.90 लाख, खादी ग्रामोद्योग 13 लाख, सड़क एवं पुल 16101.03 लाख, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 14.70 लाख, पर्यावरण 5 लाख, पर्यटन विभाग 75 लाख, प्राथमिक शिक्षा 2538.48 लाख, माध्यमिक शिक्षा 376 लाख, प्राविधिक शिक्षा 23.89 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण 70 लाख, प्रादेशिक विकास दल 5.25 लाख, खेलकुद 100 लाख, एलोपैथी 982.94 लाख, परिवार कल्याण 131 लाख, आर्युवेद 144 लाख, होमियोपैथिक चिकित्सा 70.68 लाख, नगर विकास 5000 लाख, ग्रामीण पेयजल 6000 लाख, ग्रामीण स्वच्छता 1800 लाख, पूल्ड आवास 5 लाख, ग्रामीण आवास 11400 लाख, अनु0जाति कल्याण 385 लाख, पिछड़ी जाति कल्याण 270.25लाख, अल्पसंख्यक कल्याण 14 लाख, समाज कल्याण सामान्य जाति 985 लाख, समाज कल्याण 276.50 लाख, विकलांग कल्याण 157.60 लाख, महिला कल्याण 1463.26 लाख, पुष्टाहार 136.00 लाख। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को प्रस्ताव में संशोधन करने का अधिकार दिया है। छः अरब चौबीस करोड़ उन्तीस लाख रू का प्रस्ताव का अनुमोदन किया। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी अधिकारी अपने कराये गये कार्यो की सूची एक सप्ताह के भीतर सभी सदस्यों को उपलब्ध कराये। प्रभारी मंत्री ने सभी सदस्यों का प्रस्ताव पास करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही सभी सदस्यों एवं जिले के अधिकारियों को चौमुखी विकास करने में सहयोग करने की भी अपील किया। प्रभारी मंत्री, राज्यमत्री गिरीश यादव,सांसद मछलीशहर राम चऱित्र निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, विधायक मल्हनी पारसनाथ यादव, जफराबाद हरेन्द्र प्रताप सिंह, केराकत दिनेश चौधरी, मुगराबादशाहपुर सुषमा पटेल, शिक्षक एमएलसी चेतनरायन सिंह , सांसद प्रतिनिधि बांकेलाल सोनकर, जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, ने मंत्रीगण को सीडीओ ने बुके देकर स्वागत किया।
मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सदस्य नन्हकू यादव, रविन्द्र सिंह रघुवंशी ’पप्पू’, संजय सरोज सहित सभी सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, अधीक्षण अभि. विद्युत एके मिश्र, डीडीओ दयाराम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा एनके निगम, डीएफओ ए पी पाठक, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, उपायुक्त मनरेगा संजय पाण्डेय, स्वतः रोजगार कमलेश सोनी, सहाक अभि. लघु.सिचाई उमाकान्त तिवारी, अधि. अभि. सिचाई एसके सिंह, नलकूप चन्द्रशेखर सिंह आजाद, लोनिवि. डीसीगुप्ता, विद्युत एसी सोनौदिया, डीसीगुप्ता, सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी शैलेष मौर्य, राजेन्द्र प्रताप यादव, सहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सबसे पहले सीडीओ शीतला प्रसाद ने जिला योजना के विभागवार बजट का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने रू0 छः अरब चौबीस करोड़ उन्तीस लाख रू का प्रस्ताव का अनुमोदन किया। जिसमें कृषि विभाग हेतु 24 लाख, गन्ना विकास 2.76 लाख, लघु एवं सीमान्त कृषको को सहायता 696.50 लाख, उद्यान 1.72 लाख, पशुपालन 291.24 लाख, ग्राम्य विकास 502 लाख, रोजगार कार्यक्रम 9004.96 लाख, पंचायती राज 1315.60 लाख सामुदायिक विकास 25 लाख, राजकीय लघु सिंचाई 90.63 लाख, निजी लघु सिचाई 686.20 लाख, दुग्ध विकास 137.34 लाख, वन विभाग 554.69 लाख, वैकल्पिक ऊर्जा 134.90 लाख, खादी ग्रामोद्योग 13 लाख, सड़क एवं पुल 16101.03 लाख, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 14.70 लाख, पर्यावरण 5 लाख, पर्यटन विभाग 75 लाख, प्राथमिक शिक्षा 2538.48 लाख, माध्यमिक शिक्षा 376 लाख, प्राविधिक शिक्षा 23.89 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण 70 लाख, प्रादेशिक विकास दल 5.25 लाख, खेलकुद 100 लाख, एलोपैथी 982.94 लाख, परिवार कल्याण 131 लाख, आर्युवेद 144 लाख, होमियोपैथिक चिकित्सा 70.68 लाख, नगर विकास 5000 लाख, ग्रामीण पेयजल 6000 लाख, ग्रामीण स्वच्छता 1800 लाख, पूल्ड आवास 5 लाख, ग्रामीण आवास 11400 लाख, अनु0जाति कल्याण 385 लाख, पिछड़ी जाति कल्याण 270.25लाख, अल्पसंख्यक कल्याण 14 लाख, समाज कल्याण सामान्य जाति 985 लाख, समाज कल्याण 276.50 लाख, विकलांग कल्याण 157.60 लाख, महिला कल्याण 1463.26 लाख, पुष्टाहार 136.00 लाख। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को प्रस्ताव में संशोधन करने का अधिकार दिया है। छः अरब चौबीस करोड़ उन्तीस लाख रू का प्रस्ताव का अनुमोदन किया। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी अधिकारी अपने कराये गये कार्यो की सूची एक सप्ताह के भीतर सभी सदस्यों को उपलब्ध कराये। प्रभारी मंत्री ने सभी सदस्यों का प्रस्ताव पास करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही सभी सदस्यों एवं जिले के अधिकारियों को चौमुखी विकास करने में सहयोग करने की भी अपील किया। प्रभारी मंत्री, राज्यमत्री गिरीश यादव,सांसद मछलीशहर राम चऱित्र निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, विधायक मल्हनी पारसनाथ यादव, जफराबाद हरेन्द्र प्रताप सिंह, केराकत दिनेश चौधरी, मुगराबादशाहपुर सुषमा पटेल, शिक्षक एमएलसी चेतनरायन सिंह , सांसद प्रतिनिधि बांकेलाल सोनकर, जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, ने मंत्रीगण को सीडीओ ने बुके देकर स्वागत किया।
मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सदस्य नन्हकू यादव, रविन्द्र सिंह रघुवंशी ’पप्पू’, संजय सरोज सहित सभी सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, अधीक्षण अभि. विद्युत एके मिश्र, डीडीओ दयाराम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा एनके निगम, डीएफओ ए पी पाठक, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, उपायुक्त मनरेगा संजय पाण्डेय, स्वतः रोजगार कमलेश सोनी, सहाक अभि. लघु.सिचाई उमाकान्त तिवारी, अधि. अभि. सिचाई एसके सिंह, नलकूप चन्द्रशेखर सिंह आजाद, लोनिवि. डीसीगुप्ता, विद्युत एसी सोनौदिया, डीसीगुप्ता, सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी शैलेष मौर्य, राजेन्द्र प्रताप यादव, सहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।