जनपद के 5 स्थानों पर एक साथ चल रहा योग शिविर
https://www.shirazehind.com/2017/06/5_13.html
जौनपुर।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के बाबत योग एवं प्राक्रृतिक चिकित्सा अनुसंधान
परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित विन्धेश्वरी ग्रामोत्थान
संस्थान अमेठी के बैनर तले जनपद के हड़िया बाबा आश्रम पराऊगंज सहित 5 जगहों
पर निःशुल्क योग शिविर का आयोजन चल रहा है। शिविर में उपस्थित योगियों के
बीच वक्ताओं ने कहा कि योग करने से आत्मा शुद्ध एवं विचार पवित्र हो जाता
है। भारत के तमाम ऋषियों-मुनियों ने योग के बल पर भारत को ऋषि प्रधान देश
बनाने में महारत हासिल किया है। योग प्रशिक्षकों ने कहा कि योग का मतलब आज
सहज हो जाय और आपका आचरण शुद्ध हो जाय, होता है। इस दौरान प्रशिक्षकों ने
योगिंग, जोगिंग, आसन, प्रणाम, लोम-विलोम, कपाल भाति आदि का अभ्यास कराया।
इस अवसर पर योगाचार्य शम्भूनाथ यादव, प्राचार्य अमरनाथ यादव, प्राचार्य
राघवेन्द्र दुबे, योग शिक्षक स्वदेश कुमार, शिक्षक रणजीत आर्य, मनीष रावत
सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्थान के अध्यक्ष
विन्धेश्वरी प्रसाद दुबे ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।