श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव 24 जून से

  जौनपुर। श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आगामी 24 जून से शुरू होगा तथा समापन दो जुलाई को श्री जगन्नाथ जी रथोत्सव के साथ होगा। यह जानकारी देते हुये श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव समिति के संयोजक संतोष गुप्ता ने बताया कि 24 जून को कलश, वेदी व श्री भागवत स्थापना के साथ प्रत्येक दिन प्रातः 7 बजे से श्रीमद्भागवत पारायण व पूजन होगा। साथ ही प्रतिदिन सायं 6 बजे से प्रभु की इच्छा तक श्रीमद्भागवत कथा होगा। बताया कि 25 जून को श्री जगन्नाथ जी, बलभद्र जी एवं सुभद्रा जी का षोडशोपचार पूजन होगा साथ राजसी खिचड़ी का भोग लगेगा। साथ ही सायं 4 बजे से नगर में श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को श्रीमद्भागवत कथा विश्राम, पूर्णाहुति व हवन एवं 2 जुलाई को कढ़ी-भात का भोग चढ़ने के साथ ही विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। उन्होंने भक्तजनों से उक्त अवसरों पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अनुष्ठान को सफल बनाने की अपील किया है।

Related

news 9145499575808267622

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item