समाधान दिवस में 220 में से 33 का निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2017/06/220-33.html
मिर्जापुर। जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जिले के सभी थानो में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इसी क्रम मंे थाना अदलहाट मंे आयोजित थाना दिवस में जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे तथा पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने संयुक्त रूप से लोगो की समस्याओं को सुना।
जिले के सभी थानो पर कुल 220 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें पुलिस व राजस्व संबंधी 33 मामलांे का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष 187 मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस टीम रवाना की गई। प्रार्थना पत्रों का थानावार विवरण में कोतवाली शहर में 4, कोतवाली कटरा में 5 प्रार्थना पत्र मंे से 3 का निस्तारण, थाना विन्ध्याचल में 5, कोतवाली देहात में 33 में से 4 का निस्तारण, थाना चील्ह में 23 में से एक का निस्तारण, थाना कछवां मंे 23 में से 7 का निस्तारण, थाना पड़री में 18 में से 3 का, लालगंज मंे 12 में से 1 का, हलिया में 37 तथा जिगना में 5 में से एक, थाना चुनार में 21 में से 3 का, अदलहाट मंे 15 में से 5 का, थाना जमालपुर में 4 में से 2 का, अहरौरा में 7 तथा मड़िहान मे ं9 प्रार्थना पत्रो ंमें 3 का निस्तारण किया गया। शेष मामलों के निस्तारण हेतु टीम रवाना की गई।
इसी क्रम मंे थाना अदलहाट मंे आयोजित थाना दिवस में जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे तथा पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने संयुक्त रूप से लोगो की समस्याओं को सुना।
जिले के सभी थानो पर कुल 220 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें पुलिस व राजस्व संबंधी 33 मामलांे का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष 187 मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस टीम रवाना की गई। प्रार्थना पत्रों का थानावार विवरण में कोतवाली शहर में 4, कोतवाली कटरा में 5 प्रार्थना पत्र मंे से 3 का निस्तारण, थाना विन्ध्याचल में 5, कोतवाली देहात में 33 में से 4 का निस्तारण, थाना चील्ह में 23 में से एक का निस्तारण, थाना कछवां मंे 23 में से 7 का निस्तारण, थाना पड़री में 18 में से 3 का, लालगंज मंे 12 में से 1 का, हलिया में 37 तथा जिगना में 5 में से एक, थाना चुनार में 21 में से 3 का, अदलहाट मंे 15 में से 5 का, थाना जमालपुर में 4 में से 2 का, अहरौरा में 7 तथा मड़िहान मे ं9 प्रार्थना पत्रो ंमें 3 का निस्तारण किया गया। शेष मामलों के निस्तारण हेतु टीम रवाना की गई।