क्षेत्र पंचायत की बैठक में 2 करोड़ 35 लाख का प्रस्ताव पारित
https://www.shirazehind.com/2017/06/2-35.html
खेतासराय (जौनपुर ) क्षेत्र
पंचायत शाहगंज की बैठक सोमवार को सोंधी स्थिति ब्लाक कार्यालय के.सभागार
में हुई।जिसमें दो करोड़ 35 लाख रुपये का प्रस्ताव पारित हुआ।सदन में
अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रस्ताव लाये
जाने की भी चर्च हुई।
बैठक का संचालन कर रहे खण्ड
विकास अधिकारी संजय पाण्डेय ने पिछली कार्यवाही की पुष्टि की।एडीओ पंचायत
ने विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।ओडीएफ के बारे में बताया
कि वर्ष 2018 तक सभी गांव को खुले में शौच मूक्त करने का लक्ष्य है।बीडीओ
संजय पाण्डेय ने बताया कि इन्दिरा आवास का नाम बदल कर अब प्रधानमंत्री आवास
योजना कर दिया गया है।इसके अलावा सभी प्रकार के पेंशन योजना, कृषि
कार्यक्रम अंतर्गत बीज, खाद्य, फसली ऋण, लघु सिंचाईं, मनरेगा, राष्ट्रीय
ग्रामीण पेयजल योजना आदि योजनाओं पर चर्चा हुई।
बैठक
में मुख्यरूप से उपस्थित पूर्व मंत्री व शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव ललई
ने बीडीओ से सप्ताह में एक दिन सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाने का
सुझाव दिया।ताकि पंचायत प्रतिनिधि व जनता उनसे रुबरू होकर अपनी समस्याओं
को बता सके।इसके लिये बीडीओ संजय पाण्डेय ने हर सप्ताह गुरुवार का दिन
सुनिश्चित कर दिया।विधायक ललई यादव ने क्षेत्र का विकास के लिये सभी को
राजनीति से ऊपर उठकर सौहार्दपूर्ण ढंग से एक दूसरे का सहयोग की आपील
किया।कहा कि इससे जनता का भला होगा।अध्यक्षता क्षेत्र प्रमुख मनोज कुमार यादव गल्लू ने की।
बैठक
में सदर विधायक व राज्यमंत्री गिरीश चंन्द्र यादव के प्रतिनिधि अजय सिंह,
चिकित्साधिकारी डा.डीएस यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम यादव, प्रधान
भीमचंद राजभर, गयासुद्दीन, शीला यादव, रमेश चंद्र बिन्द, कोमल राजभर,
मो.शाहिद, संजय विश्वकर्मा, मो.मतलूम, अवधेश यादव, कृष्ण देव तिवारी समेत
सभी बीडीसी व प्रधान उपस्थित रहे।