जौनपुर । जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्साधिकारी ए.के निगम ने बताया कि जिले में भारत सरकार के निर्देशानुसार माह जून में बाल स्वास्थ्य पोषण माह के प्रथम चरण के अर्न्तगत जनपद में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 09 माह से 05 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जायेगी। 14 जून को प्रातः 10 बजे जिला महिला चिकित्सालय में उद्घाटन जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा 09 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया जायेगा।