पांच हजार रूपये न देने के कारण की M B A की छात्रा का भविष्य अंधकार में , डीएम ने दिए जाँच का आदेश
https://www.shirazehind.com/2017/05/m-b.html
जौनपुर। सरस्वती के मंदिर में लक्ष्मी जी का दर्शन न कराना एक छात्रा को इस कदर भारी पड़ा कि जहां उसका एक वर्ष का समय बरबाद हो गया है वही वह अवसाद में चले जाने के कारण छात्रा ने अपने सिर का बाल काट डाला आज छात्रा की मां उसे लेकर सीधे डीएम के दरबार में पहुंचकर कालेज प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। डीएम भी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीटी मस्जिट्रेट को जांच का आदेश दिया है।
जौनपुर जिले की सरायखाजा थाना क्षेत्र कोठवार गांव की स्वामिनी मिश्रा प्रसाद इंजिनियरिंग कालेज में एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। स्वामिनी ने डीएम को एक शिकायती पत्र देते आरोप लगाया है कि मै एक माह विमार रहने के कारण स्कूल नही जा सकी। जब पूरी तरह से ठीक हो गयी तो उस समय द्वितीय समेस्टर का परीक्षा आ गया। मैने कालेज जाकर प्रवेश पत्र मांगा तो कालेज प्रशासन मुझसे पांच हजार रूपये मांगा। मेरे पास पैसे नही थे। मेरे माता पिता बाहर है। परीक्षा वाले दिन मै स्कूल जाकर प्रिंसपल से इम्तहान दिलाने के लिए मिन्नते करती रही इसके बाद भी मुझे परीक्षा नही देने दिया गया। परीक्षा छूटने के कारण मै अवसाद में चली गयी। पहले मैने अपना बाल काटा दिया।
छात्रा की फरियाद को डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा ने गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त कालेज के प्रिंसपल से मोबाईल फोन पर बात किया तो उन्होने किसी भी छात्र से अवैध वसूली करने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद डीएम ने पूरे मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौप दिया। डीएम ने कहा कि जांच में अगर कालेज प्रशासन दोषि पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जौनपुर जिले की सरायखाजा थाना क्षेत्र कोठवार गांव की स्वामिनी मिश्रा प्रसाद इंजिनियरिंग कालेज में एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। स्वामिनी ने डीएम को एक शिकायती पत्र देते आरोप लगाया है कि मै एक माह विमार रहने के कारण स्कूल नही जा सकी। जब पूरी तरह से ठीक हो गयी तो उस समय द्वितीय समेस्टर का परीक्षा आ गया। मैने कालेज जाकर प्रवेश पत्र मांगा तो कालेज प्रशासन मुझसे पांच हजार रूपये मांगा। मेरे पास पैसे नही थे। मेरे माता पिता बाहर है। परीक्षा वाले दिन मै स्कूल जाकर प्रिंसपल से इम्तहान दिलाने के लिए मिन्नते करती रही इसके बाद भी मुझे परीक्षा नही देने दिया गया। परीक्षा छूटने के कारण मै अवसाद में चली गयी। पहले मैने अपना बाल काटा दिया।
छात्रा की फरियाद को डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा ने गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त कालेज के प्रिंसपल से मोबाईल फोन पर बात किया तो उन्होने किसी भी छात्र से अवैध वसूली करने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद डीएम ने पूरे मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौप दिया। डीएम ने कहा कि जांच में अगर कालेज प्रशासन दोषि पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।