हर्ष फारिंग के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मालूम हो कि बीते सात मई को बदलापुर थाना क्षेत्र के दवरिया गांव में ठीकेदार बबलू सिंह की भतीजी के शादी थी। इस कार्यक्रम में घराती बाराती की तरफ से जमकर हर्ष फायरिंग की जा रही थी। इसी बीच एक गोली गब्बर यादव नामक यादव का सीना चीरते हुए पार निकल गयी थी। जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गयी थी। इस मामले को लेकर आक्रोशित जनता ने नौपेड़वा बाजार में शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटते हुए आधा दर्जन बसो को तोड़फोड़ किया था। उसके बाद अताताईयो ने आरोपी के घर पहुंचकर आगजनी करने के साथ एक बृध्द महिला को जमकर पिटाई किया था। जिसके कारण गुरूवार को उनकी मौत हो गयी।
फिलहाल हर्ष फायरिंग के मामले में बदलापुर पुलिस ने गौरव सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र अजय सिंह को गिरफ्तार करके के साथ घटना प्रयुक्त एक नाली बंदूक को कब्जे में लिया है।