तल्ख धूप से नहीं मिल रही मुक्ति
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_974.html?m=0
जौनपुर। भीषण गर्मी से मुक्ति मिलना कठिन साबित हो रहा है। तल्ख धूप जानलेवा बनता जा रहा है। ऐसे में लोग बीमार पड़ रहे है और उनकी कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है। शनिवार को सुबह आसमान पर बादल पर छाये रहे लेकिन जैसे ही दिन चढ़ा तो बीच-बीच में निकली तेज धूप व उमस ने लोगों को खासा परेशान भी किया। तेज धूप में जहां लोगों ने घर से बाहर निकलना नहीं चाहा वहीं जो निकले भी वो पूरे इंतजाम के साथ चेहरे को ढक कर। ताकि तेज धूप उनकी त्वचा न झुलसा दे । इस दौरान चलने लू ने लोगों का चैन छीना। बदली के बीच निकली तेज धूप के कारण बाजारों में सन्नाटा रहा। इस दौरान जो लोग दिखाई भी दे रहे थे, वह चेहरे को ढक कर घर से बाहर निकले थे। खासकर महिलाएं। ऐसे में बाहर निकले लोग थोड़ी ही देर में धूप से बेहाल हो रहे थे। गर्मी से बचने के लिए लोगों ने आम का पना व कोल्ड ड्रिंक से अपनी प्यास बुझाई।