बसपा के जिलाध्यक्ष को हटाने के विरोध में प्रदर्शन

जौनपुर। बहुजन समाज के जिलाध्यक्ष अमरजीत गौतम को हटाने के लिए बूथ और सेक्टर अध्यक्षों ने कमर कस लिया है। जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए बुलायी गयी बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी किया तथा चुनाव स्थगित करना पड़ा। बताते हैं कि विगत दिनों बसपा के मण्डल क्वार्डिनेटर क्वार्डिनेटर मुन्काद अली, प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर तथा जिला प्रभारी शोभनाथ चैधरी की मौजूदगी में चुनाव के लिए बैठक बुलायी गयी। जिलाध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ बन्द कमरे में गुपचुप तरीके से चुनाव को अंजाम देना चाहा। इसकी भनक लगते ही तमाम कार्यकर्ता एकत्रित हो गये और खुली बैठक में चुनाव कराने की मांग करने लगे। मामला गंभीर होते देख वहां मौजूद उच्च पदाधिकारियों ने चुनाव की बैठक को स्थगिम कर दिया और कहा कि जल्द ही बैठक की तिथि घोषित की जायेगी। कार्यकर्ताओं ने बताया कि बड़ी संख्या में सेक्टर और बूथ अध्यक्ष रामधनी बौध को जिलाध्यक्ष चुनना चाहते है जबकि जिलाध्यक्ष अमरनाथ गौतम गुपचुप तरीके से अध्यक्ष बनने के प्रयास में है। उन्होने यह भी बताया कि जल्द ही गुपचुप तरीके से अध्यक्ष के नाम की घोषणा भी की सकती है।

Related

news 8926866351569610768

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item