चेचक से बालक की मौत, चिकित्सा विभाग बेपरवाह
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_953.html?m=0
मछलीशहर। कोतवाली
क्षेत्र के खजुरहट गांव में पटेल बस्ती में चेचक के प्रकोप से 7 वर्षीय
बच्चे की मौत हो गयी । अगल बगल के गांवों में भी चेचक पांव पसार चुका है ।
जबकि चिकित्सा विभाग बेपरवाह बना हुआ है ।
बताया
जाता है कि खजुरहट गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार पटेल के एकलौता 7 वर्षीय
लड़का शशी कुमार पटेल एक सप्ताह से चेचक की चपेट में था । इसी बीच उसको तेज
बुखार हो गया । परिजन मछलीशहर में चिकित्सक के पास ले गये तो इलाहाबाद रेफर
कर दिया गया । जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गयी । इसी गांव में
शनिवार को विनय कुमार सिंह के भी एकलौते पुत्र 8 वर्षीय अभिनव सिंह की भी
मस्तिष्क ज्वर से मौत हो चुकी है । इसी प्रकार खजुरहट के साथ जुड़ऊपुर सरोज
बस्ती व परसूपुर गांव में भी बराबर मस्तिष्क ज्वर व चेचक का प्रकोप है ।
चेचक में तो ग्रामीण पहले तो पूजा पाठ करते हैं । परिजनों की असावधानी वश
कुछ लोगों के बच्चे शीत गर्म से निमोनिया की चपेट में आ जाते हैं । जब
स्थिति बदतर होती है तो चिकित्सकों के पास जाते हैं । तब तक देर हो चुकी
रहती है । शासन के लाख दिशा निर्देश के बाद भी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र के चिकित्सक , आशा कार्यकर्ती आदि ग्रामीणों को न तो लोगों को
जागरूक ही कर रहे हैं और न ही लोगों को समय पर चिकित्सा ही उपलब्ध करा रहे
हैं । मजबूर होकर अशिक्षित ग्रामीण झोला छाप चिकित्सकों के चंगुल में फंसकर
बच्चों के जान गंवा रहे हैं ।