चार्ज लेते ही एक्शन में आये डीएम
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_895.html
जौनपुर। नये जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा अपने कमान सम्भालते ही एक्शन में आ गये है। कल शाम करीब चार बजे पदभार ग्रहण किया उसके बाद जिले के अधिकारियो के साथ बैठक किया। रात करीब नौ बजे नगर कोतवाली पहुंचकर औचक निरीक्ष किया। इस दरम्यान मिली ,खामियों पर कोतवाल को फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने का आदेश दिया।
आज सूबह डीएम बक्शा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होने इस अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक से जानकारी प्राप्त करने के बाद दवा और इलाज के बारे में जानकारी लिया। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद ने आज प्रातः 8ः45 बजे बक्सा पी.एच.सी का औचक निरीक्षण किया। उन्होने उपस्थि रजिस्टर, दवा स्टाक रजिस्टर का विधिवत निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि बायोमैट्रिक उपस्थिति मशीन आ गयी है जो कि 24 मई से कार्य करने लगेगी और उन्होने बताया कि पी.एच.सी पर महगीं दवाईया उपलब्ध नही है। जिलाधिकारी ने मरीजो से बातकर जानकारी प्राप्त किया। प्रयोगशाला, दवा वितरण, ओपीडी., प्रतिरक्षण कक्ष, वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया। दवा स्टाक रजिस्टर मे 14 मई से आज तक का अंकन नही पाया गया फार्माशिस्ट छोटेलाल उपाध्याय से स्पस्टीकरण मांगा। मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी प्रियकां प्रियदर्शनी को निर्देशित किया कि सभी दवाओं के स्टाक रजिस्टर का निरीक्षण करें विशेष रूप से कुत्ते एवं सॉप के सुई की जॉच आख्या प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी ने सोमवार को सायं 8ः45 बजे कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण किया। शिकायती रजिस्टर सहित सभी प्रकार के रजिस्टर का विधिवत निरीक्षण किया तथा परिसर की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।
आज सूबह डीएम बक्शा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होने इस अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक से जानकारी प्राप्त करने के बाद दवा और इलाज के बारे में जानकारी लिया। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद ने आज प्रातः 8ः45 बजे बक्सा पी.एच.सी का औचक निरीक्षण किया। उन्होने उपस्थि रजिस्टर, दवा स्टाक रजिस्टर का विधिवत निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि बायोमैट्रिक उपस्थिति मशीन आ गयी है जो कि 24 मई से कार्य करने लगेगी और उन्होने बताया कि पी.एच.सी पर महगीं दवाईया उपलब्ध नही है। जिलाधिकारी ने मरीजो से बातकर जानकारी प्राप्त किया। प्रयोगशाला, दवा वितरण, ओपीडी., प्रतिरक्षण कक्ष, वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया। दवा स्टाक रजिस्टर मे 14 मई से आज तक का अंकन नही पाया गया फार्माशिस्ट छोटेलाल उपाध्याय से स्पस्टीकरण मांगा। मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी प्रियकां प्रियदर्शनी को निर्देशित किया कि सभी दवाओं के स्टाक रजिस्टर का निरीक्षण करें विशेष रूप से कुत्ते एवं सॉप के सुई की जॉच आख्या प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी ने सोमवार को सायं 8ः45 बजे कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण किया। शिकायती रजिस्टर सहित सभी प्रकार के रजिस्टर का विधिवत निरीक्षण किया तथा परिसर की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।