शिक्षकों का मानदेय किसी हाल में नहीं रूकेगा
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_889.html
मछलीशहर। माध्यमिक
वित्त विहीन प्रधानाचार्य महासभा उ0प्र0 की बैठक अमर शैल उ0मा0 विद्यालय
मछलीशहर के सभागार में विष्णु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें 15
मई को लखनऊ में माननीय उमेश द्विवेदी शिक्षक विधायक लखनऊ के नेतृत्व में
होने वाले विधान सभा घेराव को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया
गया।प्रधानाचार्य महासभा के प्रान्तीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह ने सभी
शिक्षकों से आह्वान किए कि अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ में पहुँच करके
माननीय उमेश द्विवेदी जी के हाथों को मजबूत करके अपने मानदेय को बचाना
है।उसके लिए चाहे जो कीमत चुकानी पड़े शिक्षकों को तैयार रहना होगा।बैठक को
प्रधानाचार्य महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पाल,शिक्षक महासभा के
जिला उपाध्यक्ष श्याम धर मिश्र, सुरेन्द्र दूबे,अंकुर दूबे एवं
प्रधानाचार्य महासभा के जिला उपाध्यक्ष विकास सिंह ने भी सम्बोधित
किया।संचालन प्रधानाचार्य महासभा के जिला महामंत्री शरद सिंह ने किया तथा
आभार विद्यालय के प्रबन्धक अजय श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।