फिर गर्मी ने ढाया कहर, मची त्राहि -त्राहि

जौनपुर। एक बार फिर बुधवार को तेज धूप ने कहर ढाया। लू के थपेड़ों व प्रचंड गर्मी के चलते पारा ऊपर चढ़ गया। जिससे आम जनजीवन पर भी मौसम के बढ़ते प्रकोप का असर देखने को मिला। हालत यह है कि कूलर, पंखे काम नहीं आ रहे। दोपहर को राह चलने में सबसे ज्यादा दिक्कत दो पहिया वाहनों व राहगीरों को हो रही है। मई का आधा महीना बीत चुका और अब गर्मी एक बार फिर पूरे रंग पर है। पिछले कई दिनों से लोगों को भीषण गर्मी  का सामना करना पड़ रहा है। गर्म हवाओं के चलते खेत-खलिहानों की हरियाली भी मुरझा सी गई है। मौसम का असर आम जनजीवन पर साफ दिखाई दे रहा है। शहर के उन भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी दिन में सन्नाटा देखने को मिल रहा है जहां अक्सर चहल-पहल बनी रहती है। सुबह से ही तेज धूप निकलने लगी। पिछले दिनों की तुलना धूप कुछ ज्यादा ही तेज रही। वजह कल शाम आयी आंधी और पानी की फुहारों के कारण आसमान साफ हो गया। सुबह से धूप की तल्खी के साथ लू के थपेड़े लोगों को झुलसाने लगे। दोपहर में तो ऐसा लग रहा था कि जैसे आसमान से आग बरस रही हो ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत दोपहिया वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को हुई। लोग किसी तरह से छाता, तौलिया व गमछे का सहारा लेकर निकले। गर्मी से पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। लू के थपेड़ों से बचने के लिए ये बेजुबान पेड़ों की छाया के नीचे दोपहर की गर्मी से बचाव करते नजर आते हैं।

Related

news 8642333925992122730

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item