नेकी की दीवार में जरूरत मन्द लाभान्वित
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_875.html
जौनपुर। लायन्स एवं लायनेस क्लब गोमती द्वारा नगर के सुतहट्टी स्टेशन रोड पर नेकी की दीवार का प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डाव क्षितिज शर्मा ने किया । उन्होने कहा कि नेकी की दीवार कार्यक्रम पूरे लायन्स मण्डल मे बहुत सफलतापूर्वक चल रहा है । जौनपुर में इसकी शुरुआत होने से समाज के जरूरतमन्द लोग इससे लाभान्वित होगें। क्लब अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि नेकी की इस कार्यक्रम का अर्थ है जो वस्तु आप के लिए अनुपयोगी हो वह यहां दे जाये और जिसको आवश्यकता है वह यहां से ले जाए। जिससे वस्तु का सदुपयोग हो सके। उपस्थित जरूरमन्द अपने पसंद के वस्त्र एवं समान पा के प्रसन्न हो गये। संचालन अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता ने किया। धन्यवाद सन्तोष साहू ने व्यक्त किया। ऋषि देव, गणेश गुप्ता, सुधा मौर्या, धीरज साहू, अरबिन्द बैकंर, ल प्रियंका गुप्ता बबिता साहू आदि लोग उपस्थित रहे।