जेसीआई क्लासिक ने चलाया जीएसटी प्रशिक्षण व रजिस्ट्रेशन कार्यशाला
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_853.html
जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में आगामी समय को देखते हुए जीएसटी व उससे जुड़े तथ्यों पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला चलायी गयी। प्रशिक्षण देते हुए एडवोकेट विष्णु सहाय जी ने बताया गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (जीएसटी) एक अप्रत्यक्ष कर यानी इन्डायरेक्ट टैक्स है। जीएसटी के तहत वस्तुओं और सेवाओं पर एक समान टैक्स लगाया जाता है। जहाँ जीएसटी लागू नही है वहाँ वस्तुओं और सेवाओं पर अलग-अलग टैक्स लगाया जाता है। सरकार की इस बिल को लागू करने से हर सामान और हर सेवा पर सिर्फ एक टैक्स लगेगा यानी वैट, एक्साइज और सर्विस टैक्स की जगह सिर्फ एक ही टैक्स लगेगा। साथ ही सदस्यों द्वारा पूछे गये सवाल व समस्याओं का भी समाधान किया। इसके अलावा संस्था के सभी सदस्यों ने जेसीआई बिज इण्डिया बिजनेस वेबसाइट जो कि जेसीआई इण्डिया की अधिकारिक बिजनेस वेबसाइट है पर अपने व्यापार का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जिससे सभी सदस्य इण्डियन जेसीज से एक सूत्र में बंध गये। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता ने बताया व्यापार से जेसीआई विशेष स्थान रखता है क्योंकि प्रशिक्षण के माध्यम से समय-समय पर यह उद्यमियों के नये आयाम देती है। कार्यक्रम निदेशक मधुसूदन बैंकर ने कहा व्यापारियों के लिए आज सबसे बड़ी जरूरत है जीएसटी का ज्ञान जो कि आज संस्था के द्वारा दिलाया गया।
कार्यक्रम में मनीष गुप्ता, प्रदीप सेठ, संजीव साहू, मधुसूदन बैंकर, वरूण अग्रवाल, श्याम जी, हिमांशु श्रीवास्तव, संजय जी, राजकुमार कश्यप, हसन अब्बास, राजेश अग्रहरि, अजय गुप्ता, राजेन्द्र स्वर्णकार, नीरज अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सचिव अमिताश गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में मनीष गुप्ता, प्रदीप सेठ, संजीव साहू, मधुसूदन बैंकर, वरूण अग्रवाल, श्याम जी, हिमांशु श्रीवास्तव, संजय जी, राजकुमार कश्यप, हसन अब्बास, राजेश अग्रहरि, अजय गुप्ता, राजेन्द्र स्वर्णकार, नीरज अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सचिव अमिताश गुप्ता ने किया।