गन्दगी से गांव के लोगों का जीना दूभर
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_845.html
जौनपुर।
एक तरफ सरकार स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े अभियान चल रही है लेकिन
साहबउद्दीनपुर कस्बे में कुछ दबंगों द्वारा नाली व सड़क न बनने देने से
जगह-जगह हुए गड्ढे में एकत्रित पानी से अगल-बगल के कस्बावासियों का जीना
दूभर हो गया है। आपको बता दें कि कस्बों के कुछ घरों से गंदा पानी निकलकर
टूटी सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में जाकर एकत्रित होता है जिसमें अगल-बगल के
बस्ती वालों के कुछ जानवर जाकर उस पानी में गर्मी से निजात पाने के लिए उस
गन्दे पानी में लोटते-पोटते है जिससे पानी अत्याधिक गंदा हो जाता है जिससे
अनेकों संक्रामक बीमारी फैलने का डर लगा रहता है। इस संबंध में कस्बा
निवासी रवीन्द्र शंकर द्विवेदी का कहना है कि समस्या को लेकर न शासन कुछ कर
रहा है और न ही प्रशासन सहयोग कर रहा है।