पीस पार्टी के अध्यक्ष पर मुकदमें का हुआ विरोध

 जौनपुर । निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के कार्यकर्ताओं ने पीस पार्टी के अध्यक्ष डा0 मोहम्मद अयूब फर्जी मुकदमें में फंसाने के विरोध में गुरूवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राम भारत निषाद ने कहा कि पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अयूब को फर्जी मुकदमें में बयान लेने के लिए लखनऊ बुलाया गया। इसके पहले भी दो बार बयान लिया गया। 23 मई को अलीगढ़ थाने पर बैठाया गया और भाजपा सरकार के दबाव में उन्हे जेल भेज दिया गया। उन्होने कहा कि भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिया गया कि सभी को इन्साफ मिले परन्तु राजनैतिक द्वेष के तहत सम्मानित व्यक्ति को फर्जी मुकदमें में फंसाकर जेल भेज कर उनकी आवाज दबाने का काम किया गया है। डा0 अयूब पर फर्जी मुकदमा वापस लिया जाय और उन्हे बाइज्जत बरी किया जाय। अन्यथा पार्टी आन्दोलन के लिए बाध्य होगी तथा सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ेगे और इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। जिलाध्यक्ष यदुनाथ निषाद, अरविनद, राम चरित्तर, अमर नाथ , लाल बहादुर, चन्देश, राजेश, रामचन्दर, जय प्रकाश, विजय सेन, पुष्पा , रंजना निषाद आदि मौजूद रही।

Related

news 4273170118240663929

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item