ज्योति श्रीवास्तव ने जीता मदर एण्ड चाइल्ड फैशन शो का खिताब
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_841.html
जौनपुर।
जेसीआई जौनपुर की जेसीरेट विंग द्वारा आयोजित मदर एण्ड चाइल्ड फैशन शो का
आयोजन रविवार की रात नगर के एक होटल में किया गया जिसमें विभिन्न चरणों के
बाद प्रोग्राम की जज दामिनी सेठ व सुधा बैंकर ने ज्योति श्रीवास्तव को
प्रथम, प्रीति गुप्ता प्रथम रनर अप, स्वर्णिमा जायसवाल को द्वितीय रनर अप
घोषित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 29 जेसीरेट मेम्बरों ने भाग लिया लेकिन
ड्रेस व पूछे गये सवालों के आधार पर ज्योति श्रीवास्तव को प्रथम स्थान
दिया गया।
चेयरपर्सन
अनीता सोनी कहा कि जेसीआई जौनपुर के लिए यह प्रोग्राम काफी ग्लैमर व
महिलाओं के आत्मविश्वास को जगाने वाला है। आज सभी को रैम्प पर अपने बच्चों
के साथ चलकर ऐसा लग रहा है कि भारतीय नारी आज कहीं किसी तरह कमजोर नहीं है।
सचिव वन्दना गुप्ता व ज्वाइंट कोऑर्डिनेटर श्रद्धा अग्रहरि ने संयुक्त रूप
से ऐसे प्रोग्राम की तारीफ करते हुए कहा कि जेसीआई ही मात्र एक ऐसा
प्लेटफार्म है जहां हम अपने व्यक्तित्व को निखार पा रहे हैं।
इस अवसर पर स्वर्णिमा जायसवाल, पूनम आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए
कहा कि मां व बच्चों में जो रिश्ता प्यार का है वह सभी रिश्तों में काफी
बड़ा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमा अग्रहरि, आरती, श्वेता, प्रीति
जायसवाल, पिंकी, नीलम, श्रद्धा, मीनाज शेख, रविन्दर कौर, स्मृति, बबीता,
रेनू मौर्या, कंचन, ज्योति गुप्ता आदि ने भी रैंप पर अपने बच्चों साथ भाग
लिया। कार्यक्रम संयोजक किरण सेठ ने सबका आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम
का सफल संचालन सलमान शेख ने किया।