बच्चे की लालच में दम्पत्ति बन गया कुख्यात अपराधी: एसपी
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_836.html?m=0
जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के अकबपुर गांव से चुराई गयी पांच माह की नवजात शिशु को आज पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया हैै। इस मामले में पुलिस एक महिला समेत तीन लोगो को गिरफ्तार जेल भेज दिया।
22 अप्रैल की रात मां की गोद में सोते समय एक आरोपी ने मासूम सोनाक्षी को चुराकर 25 हजार रूपये बेच दिया था।
मालूम हो कि बीते 22 अप्रैल केराकत थाना क्षेत्र के निवासी अकबरपुर गांव के निवासी राजेश पाल की पत्नी बबिता अपनी पांच माह की मासूम बेटी सोनाक्षी के साथ घर के बाहर सो रही थी। रात करीब 11 बजे उसकी बेटी रहस्मय परिस्थियो में लापता हो गयी। सुबह इसकी जानकारी होते ही मां बाप रोते विलखते थाने पहुंचकर आप बीती सुनाई। पुलिस एफआईआर दर्ज करके बच्ची की तलास शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिला कि गायब मासूम सेनापुर गांव में ऋषिकेश कुमार के घर में उसकी पत्नी प्रिया साहनी के पास है। पुलिस ने बच्ची के मां पिता के साथ उसके घर पर दबिस दिया। मौके से बरामद मासूम को उसके मां पिता पहचान करते हुए अपनी बेटी बताया। जिस पुलिस ने दोनो अभियुक्तो को हिरासत में लेकर पुछताछ किया। ऋषिकेश ने बताया कि मेरी पत्नी को बच्चा नही हो रहा था जिसके कारण वह हमेशा गुमसुम रहती थी। मैने उसकी खुशी के लिए एक नवजात पाने के लिए मुन्ना मुसहर से एक बच्चा लाने को कहा था उसके बदले में पच्चीस हजार रूपये देने को कहा था। मुन्ना ने मुझे बच्चा चुराकर दिया है। अभी तक मुझे तीन किस्तो बीस हजार पांच रूपया दिया है। पुलिस इस मामले में तीनो आरोपियो के खिलाफ धारा 363, 368 ,311 ,120 बी तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।
22 अप्रैल की रात मां की गोद में सोते समय एक आरोपी ने मासूम सोनाक्षी को चुराकर 25 हजार रूपये बेच दिया था।
मालूम हो कि बीते 22 अप्रैल केराकत थाना क्षेत्र के निवासी अकबरपुर गांव के निवासी राजेश पाल की पत्नी बबिता अपनी पांच माह की मासूम बेटी सोनाक्षी के साथ घर के बाहर सो रही थी। रात करीब 11 बजे उसकी बेटी रहस्मय परिस्थियो में लापता हो गयी। सुबह इसकी जानकारी होते ही मां बाप रोते विलखते थाने पहुंचकर आप बीती सुनाई। पुलिस एफआईआर दर्ज करके बच्ची की तलास शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिला कि गायब मासूम सेनापुर गांव में ऋषिकेश कुमार के घर में उसकी पत्नी प्रिया साहनी के पास है। पुलिस ने बच्ची के मां पिता के साथ उसके घर पर दबिस दिया। मौके से बरामद मासूम को उसके मां पिता पहचान करते हुए अपनी बेटी बताया। जिस पुलिस ने दोनो अभियुक्तो को हिरासत में लेकर पुछताछ किया। ऋषिकेश ने बताया कि मेरी पत्नी को बच्चा नही हो रहा था जिसके कारण वह हमेशा गुमसुम रहती थी। मैने उसकी खुशी के लिए एक नवजात पाने के लिए मुन्ना मुसहर से एक बच्चा लाने को कहा था उसके बदले में पच्चीस हजार रूपये देने को कहा था। मुन्ना ने मुझे बच्चा चुराकर दिया है। अभी तक मुझे तीन किस्तो बीस हजार पांच रूपया दिया है। पुलिस इस मामले में तीनो आरोपियो के खिलाफ धारा 363, 368 ,311 ,120 बी तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।