कैफियात ट्रेन में डकैतों का धावा , यात्रियों को लहूलुहान कर लूटा हजारो का सामान
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_816.html
जौनपुर। आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियात ट्रेन में एक दर्जन से अधिक बदमाशो ने जनरल बोगी में यात्रा कर रहे कई यात्रियों को जमकर मारपीट कर उनका नगदी सहित हजारो का सामान लूट कर फरार हो गये। टेªन शाहगंज पहुंचने पर लहूलुहान यात्रियो ने आरपीएफ और जीआरपी थाने में जाकर रपट लिखवाना चाहा तो दोनो सुरक्षा बलो के लोगो ने एफआईआर लिखना तो दूर की बात अस्पताल भी नही ले गये। सभी घायल खुद से शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ केंन्द्र पर आकर इलाज कराया।
डाक्टर के अनुसार चार लोग घायल हुए है सभी हालत खतरे से बाहर है।
ट्रेनो में मारपीट लूट छिनैती की घटना रूकने का नाम नही ले रही है। आज एक बार फिर अज्ञात बदमाशो ने आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियात एक्सप्रेस टेªन जैसे ही फूलपुर स्टेशन पर पहुंची तो वहां पर जनरल बोगी में करीब धारदार हाथियार लेकर एक दर्जन बदमाश चढ़ गये इन बदमाशो ने यात्रियो को जमकर मारना पीटना कर बैग पैसे व अन्य सामान लूटकर फरार हो गये। टेªन शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंची तो घायल यात्रियो ने आरपीएफ और जीआरपी थाने जाकर आप बीती सुनाई तो वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियो ने पीड़ितो से कहा कि तुम लोगो को उसे पकड़कर लाना चाहिए था। अंत में लूटे पीटे यात्री खुद अस्पताल जाकर अपना इलाज कराया।
डाक्टर के अनुसार चार लोग घायल हुए है सभी हालत खतरे से बाहर है।
ट्रेनो में मारपीट लूट छिनैती की घटना रूकने का नाम नही ले रही है। आज एक बार फिर अज्ञात बदमाशो ने आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियात एक्सप्रेस टेªन जैसे ही फूलपुर स्टेशन पर पहुंची तो वहां पर जनरल बोगी में करीब धारदार हाथियार लेकर एक दर्जन बदमाश चढ़ गये इन बदमाशो ने यात्रियो को जमकर मारना पीटना कर बैग पैसे व अन्य सामान लूटकर फरार हो गये। टेªन शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंची तो घायल यात्रियो ने आरपीएफ और जीआरपी थाने जाकर आप बीती सुनाई तो वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियो ने पीड़ितो से कहा कि तुम लोगो को उसे पकड़कर लाना चाहिए था। अंत में लूटे पीटे यात्री खुद अस्पताल जाकर अपना इलाज कराया।