स्थगन आदेश के बावजूद जमीन पर हो रहा निर्माण
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_807.html
जौनपुर। लाइन
बाजार थाना क्षेत्र के सूई (सलखापुर) निवासी महेंद्र
प्रसाद के जमीन पर कुछ दबंगो द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
उक्त
जमीन पर न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित है उसके बावजूद भी स्थानीय
पुलिस की मिलीभगत कर दबंगो द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं ।
पीड़ित थाने पर जा रहा है तो उसे पुलिस द्वारा थाने मे बंद करके जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया जा रहा है।
बताते
है कि महेन्द्र प्रसाद तथा विपक्षी दलजीत दोनो पड़ोसी है कुछ माह पूर्व
दोनो का जमीन को लेकर विवाद हो गया था उसके बाद महेन्द्र ने अपनी जमीन को
बचाने के लिए न्यायलय का सहारा लिया न्यायलय द्वारा उक्त जमीन पर स्थगन
आदेश भी पारित कर दिया गया है। उसके बावजूद भी विपक्षी स्थानीय पुलिस को
मिलाकर निर्माण कार्य करवा रहा है। पीड़ित थाने का चक्कर लगा रहा है और
उसको न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़ित का कहाना है कि अगर मुझे न्याय नहीं
मिला तो हम पुलिस अधीक्षक ऑफिस के सामने आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जिस जमीन का
स्थगन आदेश है वह जमीन निर्माण करा रहे मकान से 500 मीटर दूरी पर है।जबकी
पीड़ित का कहना है कि मेरी जामीन उस मकान में जा रही है।